झुंझुनूताजा खबर

सामाजिक अंकेक्षण का कार्य ईमानदारी व निष्पक्षता पूर्ण करें: – सीईओ जवाहर चौधरी

एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला परिषद के सभागार भवन में

झुंझुनू, राज्य सरकार के निर्देशों में बुधवार को ग्राम संसाधन व्यक्तियो व ब्लॉक संसाधन व्यक्तियो का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला परिषद के सभागार भवन में आयोजित किया गया, जिसका उद्घघाटन जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने किया। इस दौरान सीईओ जवाहर चौधरी ने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण का कार्य ईमानदारी व निष्पक्षता पूर्ण किया जाये व अंकेक्षण के दौरान जो अनियमितताऐं सामने आती है वो सबके सामने लायी जाये। ग्राम पंचायत भालोठ, पचेरी कलां, ढेवा की ढाणी, अडुका, छावसरी में दिनांक 12.04.22 से 21.04.2022 तक वर्ष 2019-20 से 2020-21 एवं 2021-22 की प्रथम छःमाही में हुए कार्य का सामाजिक अंकेक्षण किया जायेगा, उक्त ग्राम पंचायतों की ग्राम सभा ग्राम पंचायत मेे 21 अप्रैल को आयोजित की जायेगी। जिस मेे ग्रामीण अपनी समस्याएं/ शिकायते दर्ज करवा सकेंगे! उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को सीएसओ श्यामलाल, जितेन्द्र शर्मा, दलीप कुमार व आईंईसी समन्वयक अजीत सिंह बिजारणिया द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में महेन्द्र सिंह सुरा, शुभकरण राहड़, विजेन्द्र सिंह ढाका, अनिता कविया, कृष्ण कुमार बाबल, रमेश सिंह शेखावत आदि उपस्थित रहे। प्रशिक्षको द्वारा संसाधन व्यक्तियो को ईमानदार और निष्पक्ष रह कर अंकेक्षण का कार्य करने की शपथ दिलाकर प्रशिक्षण का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button