झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ

डॉ मोहन लाल पीरामल कन्या महाविद्यालय, बगड़ में

बगड़, डॉ मोहन लाल पीरामल कन्या महाविद्यालय, बगड़ में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ किया गया। यह शिविर तीन चरणों में विभाजित किया गया। शिविर के प्रथम दिवस के प्रथम चरण की शुरुआत मुख्य अतिथि पीरामल संस्थान सचिव विकास एवं सीमा मैम तथा प्रशासनिक अधिकारी रामेन्द्र यादव द्वारा द्वीप-पूज्वलन कर की गई। उसके बाद स्वयं सेविकाओ ने सरस्वती वंदना व एनएसएस गीत गाया तथा मुख्य अतिथियों को गुलदस्ते देकर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद स्वयं सेविका ने NSS के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी अन्य स्वयंसेविकाओं ने दी। शिविर के प्रथम दिवस के द्वितीय चरण में यूनिट अधिकारियो नीतू व सुमिना द्वारा सम्पूर्ण सप्ताह में की जाने वाली गतिविधिय की जानकारी दी। साथ ही उनसे सात दिवसीय विशेष कार्य योजना की डायरी भी बनवाई। शिविर के प्रथम दिवस के तृतीय चरण में डा. शिल्पा द्वारा NSS की स्वयं सेविका को योगाभ्यास करवाया गया तथा साथ ही उन्होने आज के उस महानगरीय व व्यस्त दौर में योग से होने वाले फायदों का उल्लेख किया।

Related Articles

Back to top button