चुरूताजा खबर

औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं का प्राथमिकता से करें समाधान – सिहाग

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में बुधवार को दोपहर 12 बजे जिला कलक्ट्रेट सभागार में विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे उद्यमियों और औद्योगिक क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं पर विशेष ध्यान दें और प्राथमिकता से उनका निराकरण करें। जिला कलक्टर ने विभागवार चर्चा करते हुए समस्या समाधान के निर्देश दिए और समयबद्ध निस्तारण पर बल दिया।

औद्योगिक संघ के धर्मेंद्र बुडानिया ने औद्योगिक संघों एवं उद्यमियों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से विशेष ध्यान इन पर दिया जाना चाहिए ताकि जिले के औद्योगिक विकास को गति मिले और यहां के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया हो सके। बैठक में उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने जिले के औद्योगिक क्षेत्र एवं रीको क्षेत्र से सम्बंधित भूमि, बिजली एवं जल आपूर्ति, आगजनी की घटनाओं, क्षतिग्रस्त सड़कों, जल निकासी सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।

इस दौरान प्रशिक्षु आरएएस निखिल पोद्दार, रीको आरएम सुनील कुमार गुप्ता, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, एलडीएम अमरसिंह, बी एल लकेसरा, अनिल कुमार नायर, तेजाराम तेतरवाल, प्रदीप कुमार पारीक, अजीत कुमार अग्रवाल, धमेर्ंद्र बुडानिया, शंकरलाल, बनवारीलाल जांगिड़, ओमप्रकाश शर्मा, सुशील, ओमप्रकाश, के एल स्वामी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button