ताजा खबरपरेशानीसीकर

दूषित पेयजल बोतलों में भरकर शिकायत करने पहुंचे कस्बे वासी

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने कस्बे वासियों से की बदसलूकी

रींगस(अरविंद कुमार) कस्बे के वार्ड 25 के मठ मंदिर के सामने स्थित कॉलोनी में जलदाय विभाग की पाइप लाइनों से दूषित पेयजल सप्लाई होने का मामला सामने आया है। दूषित पेयजल को बोतलों में भरकर वार्ड वासी शिकायत करने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचे तो वहां पर अधिकारी नदारद मिले और कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेंद्र सिंह के द्वारा लोगों के साथ बदसलूकी करते हुए धक्के मार कर बाहर निकालने का प्रयास किया गया। लोगों ने बताया कि कुछ समय पूर्व भी जलदाय विभाग की पाइप लाइनों से दूषित पेयजल सप्लाई किया गया था। जिसका उपयोग करने से बच्चों व बुजुर्गों के उल्टी, डायरिया आदी होने पर उपचार करवाया गया था। शिकायत करने पहुंचे लोगों द्वारा दूषित पेयजल सप्लाई कि शिकायत सहायक अभियंता को दूरभाष के माध्यम से की गई जिस पर उन्होंने कर्मचारी को भेजकर सप्लाई लाइन की जांच करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान बजरंगबली युवा क्लब के अध्यक्ष अमित कुमावत, ठेकेदार रामनिवास कुमावत, ताराचंद, मोहनलाल, दिनेश कुमावत आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button