चुरूताजा खबर

डिजिटल इंडिया वीक 25 जुलाई से

चूरू, भारत सरकार की ओर से मनाए जा रहे डिजिटल इंडिया वीक के दौरान 25 से 31 जुलाई तक जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने डिजिटल इंडिया वीक की गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए जिले में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी देवेश कुमार को नोडल अधिकारी तथा सीडीईओ, डीईओ माध्यमिक, डीईओ प्रारंभिक, सूचना संचार एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक, सभी राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य, आईटीआई अधीक्षक तथा राजीविका डीपीएम को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियां संपादित करने के निर्देश दिए हैं।

नोडल अधिकारी देवेश कुमार ने बताया कि सप्ताह के दौरान सरकार के विभिन्न डिजिटल प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा लाभार्थियों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्लेटफॉर्म के बारे में बताया जाएगा। सभी अधिकारियों को डिजिटल इंडिया वीक की वेबसाइट पर अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने तथा कार्याशालाओं के आयोजन के निर्देश प्रदान किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button