चुरूताजा खबर

गौशाला विकास योजनान्तर्गत आवेदन अब 29 फरवरी तक

चूरू, गौशाला विकास योजनान्तर्गत जिले की पंजीकृत गौशालाओं से आधारभूत परिसम्पतियों के निर्माण हेतु ऑनलाईन आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 29 फरवरी, 2024 किया गया है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि योजनान्तर्गत पंजीकृत गौशालाएं स्वयं की एसएसओ आईडी से गोपालन विभाग के ऑनलाईन पोर्टल पर कैटल शैड, गोपालक आवास गृह, खरन्जा निर्माण, पानी का टांका व चारा गृह आदि आधारभूत परिसम्पतियों के निर्माण के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए गौशाला की स्वयं के स्वामित्व की भूमि होना आवश्यक है तथा भूमि पर किसी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिए। आवेदन के समय गौशाला की भूमि का विवरण व दस्तावेज में गौशाला स्वामित्व की भूमि का माप हैक्टर में अंकित करना होगा तथा स्वामित्व की भूमि की जमाबन्दी/पट्टा अथवा सक्षम स्तर से लीजडीड के आदेश की प्रति अपलोड करनी होगी। रजिस्टर्ड दानपत्र, हलफनामा, इकरारनामा, किरायानामा आदि अस्वीकार्य होंगें।

उन्होंने बताया कि ऑफलाईन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे तथा जिन गौशालाओं को पूर्व में लाभ दिया जा चुका है उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा। गौशाला विकास योजना के अन्तर्गत आवेदन करने हेतु योजना की विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में पशुपालन विभाग संयुक्त निदेशक कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button