UPSC success story: यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। हर साल बड़े पैमाने पर बच्चे UPSC की परीक्षा देते हैं लेकिन इस परीक्षा को पास करना बेहद कठिन होता है। कई ऐसे बच्चे हैं जो मुश्किलों से डर कर इस परीक्षा की तैयारी बीच में छोड़ देते हैं लेकिन कुछ ऐसे बच्चे भी हैं जो मुश्किलों से लड़ते हुए इस परीक्षा को पास कर दिखाते हैं।
सन 2004 में सुनामी आया था जिसने कई परिवार को बर्बाद कर दिया। तमिलनाडु के नगरकोईल के एक किसान परिवार का जिंदगी बेहद अच्छा था लेकिन 2004 की सुनामी ने पूरा परिवार उजड़ दिया। इस सुनामी में एक परिवार उजड़ गया लेकिन दो बहनों ने इस मुश्किलों से लड़ते हुए देश के सबसे कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया।
इस सुनामी में तमिलनाडु के रहने वाले एक किसान रामनाथन का घर उजड़ गया जमीन ज्यादा चला गया लेकिन उनकी दो बेटियों ने मुश्किलों से लड़ने की ठान ली। अपने परिवार की मुश्किलों को देखते हुए दोनों बहनों ने कुछ बड़ा करने का सोच और कर दिखाया।
दोनों बहनों ने अपने परिवार का खोया हुआ गौरव वापस लाने का ठान लिया। सुनामी आने के बाद ईश्वर्या और सुष्मिता रामनाथन का परिवार उजड़ गया। दोनों के जीवन में भयंकर गरीबी आ गई। भले ही परिवार में गरीबी थी और मुश्किलों में जीवन बीत रहा था लेकिन दोनों बहनों ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से देश के सबसे कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया।
गरीब किसान की बेटियों ने किया कमाल
छोटी बहन ऐश्वर्या रामनाथन ने 2018 में यूपीएससी की परीक्षा पास की। उस समय उनका चयन रेलवे अकाउंट सर्विस में हुआ लेकिन उनका लक्ष्य आईएएस ऑफिसर बनने का था। उन्होंने दोबारा परीक्षा दिया और 2019 में उन्हें 22 साल के उम्र में सफलता मिली और वह आईएएस ऑफिसर बन गई। उनकी बड़ी बहन सुष्मिता रामनाथन को कई प्रयास में सफलता मिली। साल 2022 में छठे प्रयास में उन्हें भारतीय पुलिस सेवा में सफलता मिली और वह आईपीएस ऑफिसर बन गई।
बच्चों के लिए पिता ने किया कठिन संघर्ष
अपने बच्चों का सपना पूरा करने के लिए उनके पिता ने खेती किसानी की। मुश्किलों के आगे भी उनके पिता ने हार नहीं मानी और मुश्किलों से लड़ते रहे। दोनों बेटियों ने अपने पिता के सपनों को साकार कर दिखाया।