चिकित्साचुरूताजा खबर

9 सोनोग्राफी सेन्टरों का किया निरीक्षण

पीसीपीएनडीटी अधिनियम की पालना करने के दिये निर्देश

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले में सोमवार तक चूरू उपखण्ड मुख्यालय पर संचालित 09 निजी सोनोग्राफी सेन्टर का उपखण्ड समुचित प्राधिकारी (पीसीपीएनडीटी) एवं अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अहसान गौरी द्वारा निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एहसान गौरी ने बताया कि जिला समुचित प्राधिकारी एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग तथा एवं सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा के निर्देशानुसार शुक्रवार को चूरू उपखण्ड मुख्यालय पर 5 एवं सोमवार को 4 निजी सोनोग्राफी सेन्टरों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान फॉर्म एफ, सोनोग्राफी रजिस्टर/पंजिका का अवलोकन किया गया, साथ ही पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पीसीपीएनडीटी अधिनियम की पालना सुनिश्चित करने के लिए 31 मई 2023 तक सोनोग्राफी सेन्टरों का सघन निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। पीसीपीएनडीटी के राज्य समुचित प्राधिकारी (पीसीपीएनडीटी) और मिशन निदेशक (एनएचएम) सुधीर कुमार शर्मा ने निरीक्षण कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि भ्रूण लिंग परीक्षण रोकथाम के लिए डिकॉय आपरेशन कर इस कार्य में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की आवश्यकता पर बल दिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक राजकुमार बैरवा एवं सांख्यिकी निरीक्षक मुकुल शर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button