अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह प्रारम्भ
झुंझुनू, अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के प्रथम दिवस एकल बालिका दम्पतियों का सम्मान किया गया। महिला अधिकारिता विभाग कार्यालय में सम्पन्न हुए इस जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर यू.डी. खान थे। खान ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस जिले की बेटियां और बहू भारत के प्रत्येक क्षेत्र में अपने काम की बदौलत पहचानी जाती है। शिक्षा, चिकित्सा एवं इजीनियरिंग के क्षेत्र में बेटियां अपना परचम लहरा रही है। आज जिले में बेटियों की शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता ही देश में जिले का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने वीरों और शूरवीरों की इस धरती को नमन करते हुए कहा कि इस तरह सेना में जिले का नाम अग्रीण है उसी प्रकार बेटियों के सम्मान में भी जिला पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि बेटियों के जन्म से लेकर उनके भविष्य बनाने तक का कार्य यहां के अभिभावक बखूबी कर रहे है। उन्होंने कहा कि जिले में बेटियों के स्वास्थ्य के लिए जिला प्रशासन की ओर से जल्द ही एक अभियान चलाकर सर्वे किया जाएगा। जिसके तहत महिलाओं में बी.पी., सुगर, ब्लड जांच आदि की जाएंगी ओर आवश्यक होने पर उसको उपचार के लिए रैफर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिला स्वयं की ताकत के साथ साथ अपनी सहयोगी महिला की भी ताकत बनें, तभी महिला सशक्तीकरण की परिभाषा सार्थक होगी। बेटियों की महत्ता बताते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि वे स्वयं भाग्यशाली है कि उनके केवल दो बेटियां ही है, जो बेटों से बढकर है। इसलिए जो माताएं बेटियां होने पर परिवार नियोजन अपना रही है, वे दूसरों के लिए प्रेरणा और हिम्मत है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मधु हिसारियां ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए ऎसे आयोजनों से वास्तव में हम बेटियों को बेटो से बढकर मानने वाले समाज की ओर अग्रसर है। आज हर क्षेत्र में महिलाएं पुरूषों की तुलना में अधिक कामकाजी है। आज महिला किचन से लेकर सेवा कार्यो तक का सफर करती है और समाज को आईना दिखाने का कार्य कर रही है। उन्होंने प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। समारोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद अनिस खान, श्रम कल्याण अधिकारी अरूणा शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद आबूसरिया, महिला अधिकारिता विभाग के विप्लव न्यौला, एसआरकेपीएस के राजन चौधरी, गांधीवादी विचाराधारा के समाजसेवी धर्मवीर कटेवा भी उपस्थित रहे। समारोह में सीडीपीओ ज्योति रेपस्वाल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विभाग की कार्ययोजना का परिचय दिया।