झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

भागवत कथा का समापन सुदामा चरित्र के वर्णन के साथ हुआ

लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट की ओर से

झुंझुनू, लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर के बत्तीसवें वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर के सामने श्री चौथमल जी गोयनका नोहरा में व्यास पीठ पर विश्वविख्यात श्रदैय बाल व्यास श्री श्रीकांत जी शर्मा द्वारा सप्तम दिन सुदामा चरित्र का वर्णन किए जाने पर पंडाल में उपस्थित श्रोता भाव-विभोर हो गए। महाराज श्री ने भजन भी सुनाए। कथाव्यास ने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि मित्रता करो, तो भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी करो। सच्चा मित्र वही है, जो अपने मित्र की परेशानी को समझे और बिना बताए ही मदद कर दे। परंतु आजकल स्वार्थ की मित्रता रह गई है। जब तक स्वार्थ सिद्ध नहीं होता है, तब तक मित्रता रहती है। जब स्वार्थ पूरा हो जाता है, मित्रता खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि एक सुदामा अपनी पत्नी के कहने पर मित्र कृष्ण से मिलने द्वारकापुरी जाते हैं। जब वह महल के गेट पर पहुंच जाते हैं, तब प्रहरियों से कृष्ण को अपना मित्र बताते है और अंदर जाने की बात कहते हैं। सुदामा की यह बात सुनकर प्रहरी उपहास उड़ाते है और कहते है कि भगवान श्रीकृष्ण का मित्र एक दरिद्र व्यक्ति कैसे हो सकता है। प्रहरियों की बात सुनकर सुदामा अपने मित्र से बिना मिले ही लौटने लगते हैं। तभी एक प्रहरी महल के अंदर जाकर भगवान श्रीकृष्ण को बताता है कि महल के द्वार पर एक सुदामा नाम का दरिद्र व्यक्ति खड़ा है और अपने आप को आपका मित्र बता रहा है। द्वारपाल की बात सुनकर भगवान कृष्ण नंगे पांव ही दौड़े चले आते हैं और अपने मित्र को रोककर सुदामा को रोककर गले लगा लिया। इस मौके पर आयोजको की ओर से आकर्षक वेश-भूषा में श्रीकृष्ण व सुदामा मिलन की झांकी प्रस्तुत की गयी।

इस अवसर पर बगड़ दादुद्वारा के पीठाधीश्वर अर्जुनदास जी महाराज, मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी इंद्र कुमार मोदी देहली , कृपाशंकर मोदी मुम्बई, सुरेश पंसारी एवं परमेश्वर हलवाई झुंझुनूं, ओमप्रकाश तुलस्यान चैन्नई, राजकुमार अग्रवाल एवं राधेश्याम ढंढारिया जयपुर, अनिल टेकडीवाल दिल्ली, प्रदीप लोहारूका, मुम्बई, जालान परिवार के विजय कुमार जालान, रमाकांत जालान, प्रदीप कुमार जालान, देवेंद्र कुमार जालान, संजय बद्री प्रसाद जालान, अरुण कुमार जालान, नितिन जालान, निखिल जालान, अमित जालान, सुमित जालान, यश जालान, सीए दीनबंधु जालान, सीए सुनील गोयल एवं सीए प्रमोद जालान मुंबई, महावीर प्रसाद गुप्ता एवं शंकरलाल सोन्थलिया चेन्नई, विमल ढढांरिया, अनूप पोद्दार, दिनेश चौधरी, नितेश अग्रवाल, पवन जिंदल, विकास सराफ, प्रकाश बिंदल सूरत, शगुन गाड़ियां अहमदाबाद, मंदिर ट्रस्ट कार्यकारिणी सदस्य नरेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, प्रमोद कुमार अग्रवाल, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, श्रीकांत पंसारी, रूपेश तुलस्यान, अमित जगनानी, सुधीर गाड़िया जयपुर सहित अन्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 30 जनवरी को श्री रानी सती दादी जी के भजन कीर्तन एवं मंगल पाठ भजन गायक कलाकार राकेश बावलिया द्वारा दोपहर को इसी स्थल पर किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button