त्रिदिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में

चूरू, 2 राजस्थान एनसीसी चूरू की ओर से ढांढण में मंगलवार से प्रारम्भ त्रिदिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में ‘‘बी’’ प्रमाण पत्र संबधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कैम्प कमांडेट कर्नल गणेश भट्ट ने बताया कि शिविर में विविध संस्थानों के लगभग 400 कैडेट व एएनओ भाग ले रहे हैं। उन्होंने कैम्प में भाग ले रहे सभी कैडेट व अन्य अधिकारी/ कार्मिकों को कोविड-19 हेतु जारी दिशा निर्देशों की पालना करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी कैडेट को बताया कि हौसला, अनुशासन किसी भी कैडेट की प्रमुख विशेषता होती है। एनसीसी की नियमित गतिविधियां न सिर्फ व्यक्तित्व विकास में सहायक है, साथ ही कैरियर उन्नयन में भी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कैडेट्स को पाठ्यक्रम के बदले स्वरुप के अनुरूप स्वयं को अपडेट करने की जरूरत को रेखांकित किया। प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल रमेश कुमार ने संबोधान में सभी कैडेट्स को कैम्प की विभिन्न गतिविधियों में पूरे जोश से भाग लेने की अपील की तथा एनसीसी के संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ट्रेनिंग सत्र में हवलदार बीएचएम सीताराम, हवलदार हरमेन्द्र एवं हवलदार सुरेन्द्र ने सभी कैडेट्स को अलग-अलग समूहों में हथियार संबंधी प्रशिक्षण दिया। सूबेदार मेजर यू के राय ने कैम्प की अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी एवं ढांढण विकास ट्रस्ट का परिसर उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त किया।