चुरूताजा खबर

नगर परिषद के 200 से अधिक कर्मचारी रहेंगे कोरोना से सुरक्षित

सभापति ने वितरित किया आयुर्वेदिक काढ़ा

चूरू,[पीयूष शर्मा] शहर को कोरोना संक्रमण जैसी महामारी से बचाने की जद्दोजहद में जमीनी स्तर पर दिन-रात जुटे नगर परिषद के 200 से अधिक कर्मचारी अब आयुर्वेद के दम पर कोरोना से सुरक्षित रहेंगे। हालांकि इससे पहले नगर परिषद प्रशासन की ओर से अपने कर्मचारियों को सैनेटाइजनेशन, पीपीई किट, दस्ताने, मास्क, फेस कवर, शूज कवर सहित अन्य सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाए जा चुके हैं। इन सबके अलावा परिषद में आने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा के लिए सैनेटाइजेशन चैंबर भी लगाया जा चुका है। इसी क्रम में आज बुधवार को परिषद के सफाईकर्मियों व मंत्रालयिक कर्मचारियों की संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित किया गया। अपने स्वच्छता सैनानियों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर सभापति पायल सैनी ने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार की गाईड लाइन व राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयुर्वेद विभाग की ओर से आयुर्वेदिक काढ़ा उपलब्ध करवाया गया है। जो विभाग के काढ़ा वितरण प्रभारी डा. कमल वशिष्ठ, डा.पवन जांगिड़ व ओमप्रकाश सैनी की मौजूदगी में स्वच्छता सेनानियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को वितरित किया गया। डा. वशिष्ठ ने काढ़ा सेवन की विधि बताते हुए इसके स्वास्थ्य वर्धक लाभों के बारे में जानकारी दी। विभाग के उपनिदेशक डा. अनिल मिश्रा ने बताया कि सभापति पायल सैनी व आयुक्त द्वारका प्रसाद को क्वाथ के 500 पैकेट उपलब्ध करवाए गए हैं। क्वाथ वितरण के दौरान परिषद के पीआरओ किशन उपाध्याय, सफाई निरीक्षक मनोजकुमार कस्वा व मनीराम डाबी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button