अपराधझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं में हो रही वाहन बैट्री चोरी में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

शहर में हो रही वाहन बैट्री चोरी में पुलिस को बड़ी कायमयाबी मिली। पुलिस ने इस मामले में चोरी करने वाले चार आरोपियों सहित एक खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार शहर में बढ़ रही वाहनों की बैट्री चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम ने शहर में हो रही वाहनों की बैट्री चोरी की वारदातों के संबंध में सूचनाएं एकत्रित की। गुप्त सूचनाओं के आधार पर टीम ने कुलदीप पुत्र कैलाश सिंह जाति राजपूत निवासी डांगर पुलिस थाना चिड़ावा, विकास पुत्र सुरेश सिंह जाति राजपूत निवासी हमीरी कलां पुलिस थाना सदर झुंझुनंू, श्यामसुंदर उर्फ लादू पुत्र सोहनलाल जाति योगी उम्र 21 साल निवासी हमारी कलंा पुलिस थाना सदर जिला झुंझुनूं, पवन पुत्र पहलनाथ जाति योगी उम्र 24 साल निवासी हमारी कला पुलिस थाना सदर जिला झुंझुनूं को दस्तियाब कर गहन पूछताछ की गई तो आरोपियों ने मोडा पहाड़ झुंझुनू से ट्रैक्टर व डम्फरों की बैट्रिया चोरी करना स्वीकार कर लिया। जिनकी निशादेही से चार बैट्रिया बरामद की गई। पूछताछ से मुल्जिमानों ने अन्य पांच बैट्रिया कबाड़ी मनोज कुमार पुत्र गजानन्द जाति-खटीक निवासी मौहल्ला खटीकान झुंझुनूं को बेचना बताया जिसकों गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पांच बैट्रिया बरामद की गई। वहीं आरोपियों से अन्य बैट्रिया चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। मुल्जिम कुलदीप ने वर्ष 2017 में गुढ़ा मोड़ से ट्रेक्टर चोरी की वारदात की थी जिसकों गिरफ्तार कर ट्रेक्टर बरामद किया गया था। वहीं मनोज कुमार पुत्र गजानन्द को पूर्व में भी गिरफ्तार कर चोरी की गई बैट्रिया बरामद की गई थी। आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया जायेगा।
यह थे टीम में शामिल, टीम में थाना कोतवाली एएसआई युसूफ अली, कां. रामस्वरूप, कां. सुनील, कां. भारत

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button