राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक में
सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा है कि राजस्व अधिकारी राजस्व सम्बन्धीत प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चत करें। वे शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त राजस्व अधिकारी अपने-अपने न्यायालयों में लम्बित 10 वर्ष से अधिक पुराने प्रकरणों का तथा 5 वर्ष से अधिक लम्बित प्रकरणों का शत—प्रतिशत निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे राजस्व से संबंधित नये अधिनियमों से अपने आपकाें अद्यतन रखकर न्यायिक रूप से निर्णय करें। उन्होंने कहा कि जमाबन्दी, सीमाज्ञान, राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, रास्तों के प्रकरण, खातेदारी, राजस्व नकले सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चत करें। उन्होंने रास्तों के विवाद सम्बन्धी मामलों का निस्तारण करने, इजराय 183बी, 91 नामान्तरण, पेंशन प्रकरणों, रिकार्ड दाखिला, अवशेष तरमीम, राजस्व नक्शे, लेखा सम्बन्धी प्रकरणों का निस्तारण करने को कहा ताकि परिवादी को राहत मिल सकें। जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीएल पीसी प्रकरणों का एक माह से अधिक लंबित हो उनका तथा लाइटस वेबसाइट पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण करवाने के साथ ही राजकीय कार्यालयों के लिए भूमि आवंटन के लिए जगह चिन्हित करने की कार्यवाही करें। जिन राजकीय कार्यालयों के लिए भूमि का आवंटन हो चुका है, उनमें नामांतरण खुलवायें। उन्होंने कहा कि बारिश से फसल में हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी की रिपोर्ट सात दिवस में जिला कलेक्टर कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपखंड अधिकारी सीकर को निर्देशित किया कि फसल नुकसान में चैनपुरा के पटवारी द्वारा दी गई गलत रिपोर्ट के संबंध में नोटिस जारी करें तथा सही रिपोर्ट मंगवाए जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व अधिकारी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पालनहार योजना में बच्चों को लाभान्वित करवाये।
उन्होंने निर्देश दिए कि खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ पात्र लोगों को मिले, इसके लिए पटवारी से लेकर तहसीलदार तक एक दिन निर्धारित कर 20 नवंबर तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद से समन्वय स्थापित कर लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय, मानवाधिकार आयोग के प्रकरण, लोकायुक्त के प्रकरण, अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग, महिला आयोग के लंबित प्रकरणों का निस्तारण समयबद्धता के साथ करने एवं एसएसआर अभियान से पूर्व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने—अपने क्षेत्र में बीएलओ की नियुक्ति करवाएं तथा अभियान की पूर्व तैयारी करते हुए 18 वर्ष की आयु के मतदाताओं के नाम व वंचित मतदाताओं के नाम, कॉलेज के छात्र—छात्राओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने एवं समस्त उपखंड अधिकारी ब्लॉक स्तरीय बैठकों में संपर्क पोर्टल के प्रकरणों की समीक्षा कर त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने फतेहपुर तहसीलदार को फसल नुकसान से हुए 35 हज़ार किसानों को मुआवजा देने के लिए रिपोर्ट सहायता शाखा में भिजवाने के निर्देश दिए।जिला कलेक्टर डॉ यादव ने सभी उपखंड अधिकारीयों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में जहां पर रात्रि चौपाल आयोजित की जाती है, उस ग्राम पंचायत में प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक ब्लॉक स्तरीय अधिकारी पहुंचना सुनिश्चित करें तथा भूमि के बंटवारा प्रकरण, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मैं पंजीयन, निशक्त योजना में पंजीयन, पालनहार योजना बच्चों का आधार कार्ड बनवाने,पेंशन के प्रकरणों को पूर्व में चिन्हित कर लेवें तथा पात्र लोगों को योजना में लाभान्वित करवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि रात्रि चौपाल में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का एलईडी स्क्रीन के माध्यम से ग्रामीण जनों को जानकारी दी जावें ताकि वे लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सके।
जिला कलेक्टर ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में पटवार भवन के लिए भूमि आवंटन करवाने के लिए जमीन चिन्हित करे तथा खाली पड़े भवनों की सूचना ब्लॉक वाइज तैयार कर भिजवाएं ताकि भूमि आवंटन की कार्यवाही की जा सके। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर रतन कुमार, समस्त उपखंड अधिकारी, प्रशिक्षु आईएएस प्रतिभा वर्मा (उपखंड अधिकारी) दांतारामगढ़, समस्त तहसीलदार, जिला रसद अधिकारी कपिल उपाध्याय, सहायक निदेशक लोक सेवाएं राकेश लाटा सहित राजस्व शाखा के कार्मिक उपस्थित रहे।