झुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – शौर्य चक्रधारी का बेटे और मां ने संभाला अब मोर्चा, ग्रामीणों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

विकास जाखड़ के बाद बेटे और मां ने संभाली बागडोर

रीट समेत अन्य परीक्षाओं की जांच की है मांग, कल विकास जाखड़ को करवा दिया अस्पताल में भर्ती

झुंझुनू, राजस्थान में रीट समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं में धांधलियों की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर झुंझुनूं के जाखड़ों का बास में शौर्य चक्रधारी विकास जाखड़ अनशन पर बैठे थे। जिन्हें कल पुलिस और प्रशासन ने बीडीके अस्पताल में भर्ती करवा दिया था। वहीं आज शौर्य चक्रधारी के बेटे खुशवंत तथा मां संतोषदेवी ने मोर्चा संभाल लिया। वे दिनभर धरने पर बैठे रहे। वहीं अनशन की चेतावनी दी। मां संतोषदेवी ने कहा कि मेरे बेटे को कल पुलिस उठाकर ले गई सरकार ने यह बहुत गलत किया है। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी धरना चलता रहेगा। इधर आज धरना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंचे। जिन्होंने विकास जाखड़ के आंदोलन को समर्थन दिया। धरना स्थल पर विकास जाखड़ के अच्छे स्वास्थ्य व सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ किया गया। ग्रामीणों का कहना था कि आंदोलन को सभी ग्रामीण मिलकर आगे बढ़ाएंगे।

Related Articles

Back to top button