Bhojpuri Superhit Song : आज भी कुछ ऐसे सदाबहार गाने है जो लोगों के दिलों में वास करते है। बता दे कि 90 के दशक का आया वो बॉलीवुड गाना जिसने तहलका मचा दिया था। माधुरी दीक्षित की अदाकारी ने इस गीत ने चारचांद लगा दिए है। आज भी बड़े बुजर्ग इस गाने को देखने के लिए बेताब रहते है।
पुराना संगीत आज भी दिलों में वही मिठास घोल देते हैं. ये वो दौर था, जब जब पर्दे पर इश्क का जादू चलता था और दिल एक नजर में धड़क उठता था. आज भी जब पुराने गाने कानों से होते हुए सीधे दिल में उतरते हैं.
एक दौर था जब माधुरी दीक्षित की मुस्कान उनके फैंस को दीवाना बना देती है। उनकी आंखों की शरारत पर फिल्माया गया फिल्म ‘राजा’ का यह सुपरहिट रोमांटिक ट्रैक ‘तुमने अगर प्यार से देखा नहीं मुझको’ आज भी उतना ही ताजा लगता है, जितना रिलीज के दिन था.
गाने में माधुरी ने अपनी नागिन सी कमर मटका कर हीरो के साथ ऐसी शरारत की वो लोगों को आज भी पसंद आती है. उनके पुराने वीडियो या फिर नए डांस लोगों के लिए स्टाइल सेट कर देती है। चलिए देखते है 90 के दशक का ये प्यारा वीडियो