झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं एकेडमी के पूर्व छात्र गौत्तम ने जीता वेस्टर्न इंडिया रीजनल कांउसिल का चुनाव

जिले के मण्ड्रेला गांव के रहने वाले है

झुंझुनू, देश को सर्वाधिक सी. ए. देने वाली ख्याति प्राप्त संस्थान झुंझुनूं एकेडमी गौशाला रोड़ स्कूल के पूर्व छात्र गौत्तम लाठ वेस्टर्न रीजनल कांउसिल का सदस्य बना। आईसीएआई द्वारा आयोजित किए जाने वाले रीजनल कांउसिल के चुनाव में गौत्तम ने वेस्टर्न रीजनल का चुनाव जीतकर बड़ी उपब्धि अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। प्रधानाचार्य जोगेन्द्र झाझडिय़ा ने बताया कि झुंझुनंू एकेडमी के कॉमर्स 2009 बैच के छात्र गौत्तम लाठ झुंझुनूं जिले के मण्ड्रेला गांव के रहने वाले है। वेस्टर्न रीजनल में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा आदि क्षेत्रों के लगभग एक लाख से अधिक सी. ए. है जिन्होंने बहुमत से गौत्तम को इस प्रतिष्ठित चुनाव में जीत दिलाई है। इस उपलब्धि पर जीवेम् चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आशुतोष मोदी, इन्फ्रां एवं प्लानिंग डायरेक्टर आकाश मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, लॉजिस्टिक हैड राजेन्द्र सिंह पूनियां, पी.आर.ओ. अरविन्द शर्मा, राजीव कौशिक, राजेश टेलर , राकेश जांगिड, रामप्रकाश, विकास कटेवा, सुरेन्द्र शर्मा आदि स्टाफ सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button