
झुंझुनूं, जिला परिवहन कार्यालय ने खान व भू. विज्ञान विभाग से प्राप्त रिकॉर्ड के अनुसार बकाया ई-रवन्ना वाले भार वाहनों के पंजीयन निरस्त करने की तैयारी कर ली है। परिवहन कार्यालय द्वारा उक्त 4744 वाहनों के वाहन स्वामियों को नोटिस जारी किए गए हैं। जिला परिवहन अधिकारी डॉ. मक्खन लाल जांगिड़ ने बताया कि अभी तक कार्यालय द्वारा 1683 नोटिस जारी किए जा चुके है, शेष बचे वाहनों के नोटिस की प्रक्रिया जारी है। विभाग द्वारा की जा रही इस कार्यवाही से बचने के लिए वाहन स्वामी अपने वाहनों पर बकाया ई-रवन्ना जुर्माना राशि पर भारी छूट का लाभ प्राप्त करके इन प्रकरणों का निपटारा कर सकते हैं। इसके लिए परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा एमनेस्टी योजना लागू की गई।