चुरूताजा खबर

आमजन के बेहतर संतुष्टि स्तर के साथ प्रकरणों का हो निस्तारण – सिहाग

जिला कलक्टर ने वीसी के माध्यम से जनसुनवाई कर अधिकारियों को दिए निर्देश, बजट घोषणाओं के सम्बन्ध में की चर्चा

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित जन सेवा केंद्र में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में लंबित प्रकरणों की चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि जनता की शिकायतों का संवेदनशीलता से निस्तारण करें और यह कोशिश रहे कि लोगों की संतुष्टि का स्तर बेहतर हो। जनसुनवाई में उपस्थित फरियादियों की शिकायतों को सुनकर जिला कलक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि प्रकरणों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। शासन-प्रशासन आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए अत्यंत गंभीर है। इसलिए किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लें और संवेदनशीलता के साथ उसकी सत्यता की जांच कर प्रामाणिक पाए जाने पर यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करें।

उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने काम में संवेदनशीलता रखते हुए आमजन के प्रति सकारात्मक एवं संतुलित व्यवहार से काम करें। आमजन की समस्याओें के समुचित एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक जन सुनवाई की व्यवस्था की गई है। इसलिए हम सभी की यह कोशिश रहनी चाहिए कि प्रत्येक स्तर पर आमजन की समस्याओं के समाधान के प्रयास हों तथा उनसे संवेदनशीलता का व्यवहार हो।

उन्होंने जिले के नगर निकायों में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में करवाए जा रहे सौंदर्यकरण कार्य की समीक्षा करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने तथा अधिक से अधिक श्रमिकों को नियोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरों के मुख्य मांगों, भवनों एवं सार्वजनिक स्थानों पर विविध रंगों का सामंजस्य रखते हुए एकरूपता से सौंदर्यकरण कार्य किया जाये व सभी कायों की क्रियान्विति में अधिकारी स्वयं भागीदारी निभाते हुए सुधार के प्रयास करें।

जिला कलक्टर ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना एवं इंदिरा शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए अधिकतम लोगों को लाभान्वित करने, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में ईडब्ल्यूएस वर्ग तथा पेड केटेगरी में नियत देय प्रीमियम का भुगतान करवाकर नामांकन करवाने, खाद्य सुरक्षा के आवेदनों, पेंशन वेरिफिकेशन, स्कूलों में बॉडबैंड कनेक्शन, फसल कटाई प्रयोग, ट्यूबवेल की स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्रों के विद्युतीकरण एवं मरम्मत, पीएम किसान सम्मान योजना में ई-केवाईसी करवाने, इंदिरा शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करते हुए तेजी से क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

बजट में जिले के लिए हुई घोषणाओं के लिए क्रियान्विति के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर सिहाग ने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र में होने वाले कायोर्ं के प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर भिजवाएं। उन्होंने विभिन्न बजट घोषणाओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों से कहा कि इनके समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा बजट घोषणाओं में भूमि आवंटन, संसाधन उपलब्धता सहित आवश्यक कार्यवाही कर त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

उन्होंने आगामी राजस्थान दिवस के उपलक्ष में ब्लॉक एवं जिला मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक महोत्सव के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए समस्त उपखण्ड अधिकारीयों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम की गतिविधियों की चर्चा की जाये तथा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जाये।

इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ पीआर मीणा, चूरू एसडीएम उगमसिंह राजपुरोहित, चूरू तहसीलदार धीरज झाझड़िया, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, एपीआरओ मनीष कुमार, उद्योग महाप्रंबंधक नानूराम गहनोलिया, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह, रोजगार विभाग सहायक निदेशक वर्षा जानू, डीपीएम दुर्गा देवी ढ़ाका, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, डिस्कॉम एसई वी आई परिहार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, महिला अधिकारिता विभाग के संजय महला, सीडीईओ जगवीर सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button