जिले के रतन शहर रेलवे स्टेशन पर 15 दिनों से क्रमिक अनशन जारी
झुंझुनू, जिले के रतन शहर में रेलवे स्टेशन पर पिछले 26 दिनों से लोग लगातार धरने पर बैठे हुए हैं। रतनशहर के रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर ग्रामीणों को आज रविवार को 15 दिन क्रमिक अनशन पर बैठे हुए भी हो चुके हैं। वहीं अभी तक इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आज क्रमिक अनशन पर नबिल खान , अब्दुल कयूम, रिकु जागीड़, उमैद खान बैठे। वहीं धरने पर आबिद खान, शाहरुख मणियार, प्रताप राम सैनी, निसार खान, सुशील सैनी, आकीब मणियार, शैरसिह सैनी बैठे हैं। आबिद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 मार्च तक यदि इस संबंध में रेलवे प्रशासन कोई संज्ञान नहीं लेता है तो 6 मार्च को यहां पर आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की होगी। उन्होंने बताया कि रेल संघर्ष समिति के तत्वावधान में इतने लंबे समय से लोग धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही जिसके चलते लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।