चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

डॉ. खेदड़ के मनोचिकित्सा विभाग का एचओडी बनने पर जताई खुशी

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में

झुंझुनू, जिले के खेदड़ों की ढाणी तन कोलसिया निवासी डॉक्टर शिवप्रसाद खेदड़ को लेडी हार्डिंग कॉलेज दिल्ली में मनो चिकित्सा विभाग का एचओडी बनने पर जिले में खुशी की लहर है। डॉ. खेदड़ की इस नियुक्त पर नगर परिषद् सभापति नगमा बानो, पीसीसी सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र झाझड़िया , गिडानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह महला , पूर्व नगरपालिका चेयरमैन तैयब अली, पार्षद रामनारायण कुमावत, भंवर अली खां , जुल्फीकार खोखर, सफीक खान, अब्दुला अगवान , सुनील कुमार, अरविन्द नारायण,रामसिंह कुमावत सहित अनेक व्यक्तियों ने खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी ।

Related Articles

Back to top button