खेत-खलियानझुंझुनूताजा खबर

किसानो के लिए बड़ी खबर, सरकार ने प्रदान की राहत

अवधिपार ऋणी किसानों का 50 प्रतिशत ब्याज होगा माफ

सहकारी भूमि विकास बैंकों के

झुन्झुनू, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कोरोना संक्रमण के चलते किसान वर्ग को राहत देते हुए सहकारी भूमि विकास बैंकों से ऋण लेने वाले किसानों के हित में एक मुश्त समझौता योजना की स्‍वीक़़ति जारी की है। इस योजना के तहत अवधिपार श्रेणी के किसानों के अवधिपार ब्याज एवं दण्डनीय ब्याज को 50 प्रतिशत तक माफ किया गया है। विभा खेतान सचिव भूमि विकास बैंक ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सहकारी भूमि विकास बैंकों के अवधिपार ऋणी किसानों का 50 प्रतिशत ब्याज माफ करने की घोषणा की है। जो किसान अपना ऋण किसी प्रकार की परेशानियों के चलते जमा नहीं करवा पा रहे है। वे एक मुश्त योजना में अपने खाते बंद करवा सकते है। 25 प्रतिशत राशि उन्हें प्रथम किश्त में तथा शेष राशि वह तीन माह में जमा करवा सकते है। बैंक सचिव विभा खेतान ने बताया जिले में भूमि विकास बैंक के 666 अवधिपार ऋणी किसान व लगभग 15 करोड़ 84 लाख इस योजना के तहत शामिल हैं। पचास प्रतिशत राशि सरकार द्वारा देय है अतः सभी भूमि विकास बैंक के ऋणी काश्तकार अपने क्षेत्र की शाखा / भुगतान केन्द्रों से तुरंत सम्पर्क कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। ताकि वे लोग आगे भी भूमि विकास बैंक से लोन लेने के लिए एलेजिबल हो सके।

Related Articles

Back to top button