झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

सडक़ सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत बच्चों को दी यातयात नियमों की जानकारी

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी ] सडक़ सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत शुक्रवार को थानाधिकारी कमलेश चौधरी के नेतृत्व में आरकेजेके बरासिया पी. जी. महाविद्यालय सूरजगढ़ कॉलेज के बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इस दौरान प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा व ए. एस. आई श्री राजकुमार ने यातायात नियमों, सुरक्षा, बचाव, सावधानी आदि पर प्रकाश डाला। थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने महाविद्यालय परिसर से जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुये मण्डी व मुख्य बाजार से निकाली गई। रैली के दौरान सडक़ पर छात्रों द्वारा वाहनों के रिफलेक्टर लगाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में बताया तथा भविष्य में सडक़ दुर्घटनाओं से बचने के लिए सभी को जागरुक रहने का सन्देश दिया। इस मौके पर कांस्टेबल मुन्नीलाल, विकास, श्रीमती प्रमिला व कॉलेज स्टॉफ भरत शर्मा, सुभाष कुमार, श्रीमती पूजा शर्मा, सुश्री रितू सैनी, श्रीमती बबीता, राकेश सैनी, सुरेश सैनी आदि ने उपस्थित रहकर आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button