झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू जिले में आज आए 32 कोरोना पॉजिटिव केस, पीएमओ डॉक्टर कालेर ने की अपील

शेखावटी लाइव के माध्यम से की सरकारी गाइडलाइन की सख्ती से पालना की अपील

झुंझुनू, झुंझुनू जिले में आज 32 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 900 को पार करते हुए 919 तक जा पहुंचा है । बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ एस के कालेर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 32 कोरोना पॉजिटिव के केस आए हैं उनमें ज्यादातर कांटेक्ट पर्सन है । वहीं इसके साथ ही 13 लोग नेगेटिव भी हुए हैं जिससे नेगेटिव होने वाले लोगों का आंकड़ा 801 पर पहुंच गया है। वहीं वर्तमान समय में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव के मामलों के बारे में उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार सैम्पलिंग की बढ़ोतरी कर दी है। स्प्रेडर श्रेणी के लोगों की सैंपलिंग ज्यादा हो रही है जिसके कारण से भी पॉजिटिव के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। वही साथ ही उन्होंने शेखावाटी लाइव के माध्यम से लोगों से अपील भी की कि सरकारी गाइडलाइन की पालना सख्ती से करें क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों के अंदर लंबा समय बीत जाने के कारण लोग भ्रमित हो रहे हैं कि यह खतरनाक बीमारी नहीं है ।जिसके कारण से ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, बार-बार हाथ धोना जैसे कार्यों को रूटीन में शामिल नहीं किया जा रहा है जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता है। डॉक्टर कालेर बताया कि कम्युनिटी स्प्रेडर शुरू हो गया है जिसके कारण मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखते हुए बार-बार हाथ धोना या सैनिटाइजर का प्रयोग करना जरूरी हो गया है।

Related Articles

Back to top button