ताजा खबरनीमकाथाना

शिविर का केंद्र सरकार के प्रभारी गुरजीत सिंह ढिल्लन ने किया निरीक्षण

आमजन को शिविरों में मिल रहा केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ – गुरजीत सिंह ढिल्लन

नीमकाथाना, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविरों में आमजन को केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल रही है, वहीं पात्र नागरिकों को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यात्रा के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों की कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी गुरजीत सिंह ढिल्लन ने बुधवार को पाटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जीलो में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला प्रभारी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ मिल रहा है। इन योजनाओं के माध्यम से देश के नागरिक सामाजिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत होंगे और विकसित भारत की परिकल्पना साकार होगीं। उन्होंने आगामी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में जिलेवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई। उन्होंने शिविर में लगी विभिन्न विभागों की स्टॉलों से दिए जा रहे लाभ एवं योजनाओं की प्रगति का फीडबैक भी लिया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार वैन के माध्यम से आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल- जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन स्कीम, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर्स सरीखी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का लक्ष्य पूरा कर रहे हैं। शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘धरती कहे पुकार के’ का आयोजन किया गया एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान एसडीएम राजवीर सिंह यादव, पाटन प्रधान सुवालाल सैनी, खण्ड विकास अधिकारी रामचन्द्र सैनी, अति. विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार भार्गव शाहिद सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button