झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

सिंघाना के न्यू ईडन शिक्षण संस्थान में संयुक्त रूप से मनाया दीपोत्सव

कस्बे के न्यू ईडन महिला महाविद्यालय व न्यू ईडन उच्च माध्यमिक स्कूल में संयुक्त रूप से दीपोत्सव मनाया गया। इस पर्व पर मेहंदी  एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता में सीमा कुमारी प्रथम, मोनू कुमारी द्वितीय, मुकिता कुमारी तृतीय स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई ग्रुप की छात्राये आशा , प्रियांशु, नीतू , रवीना , मनीषा , खुशबू प्रथम रही। न्यू ईडन उच्च माध्यमिक स्कूल में मानव श्रंखला बनाकर मिट्टी के दिये ही प्रयोग करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता एवं कक्षा साज सज्जा में संयुक्त रूप से कक्षा 12 कला एवं विज्ञान वर्ग प्रथम रहा। जिसमे प्रियंका, निक्की, सीमा, प्राची, मनीषा, कुसुमलता, मधु ,मीना , आँचल, अल्का, प्रियंका , इत्यादि ने भाग लिया । इस अवसर पर कॉलेज निदेशक डॉ अनिल गोदारा ने विजेता विद्यार्थियों को इनाम देकर सम्मानित किया । कॉलेज प्राचार्य डॉ आनंद कुमार राय एवं स्कूल प्रधानाचार्या डॉ अनिता गोदारा ने दीपोत्सव के पर्व के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। स्टाफ सदस्यों में आनंद कुमार, अजित सैनी, महेंद्र सिंह, विजेंद्र सैनी,आजाद सिंह,विजेंद्र जांगिड़, भीम सिंह, रामकिशन जांगिड़, सुनीता सिंह , नेहा सैन, गायत्री , सुशीला भी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button