झुंझुनूताजा खबर

बलौदा गांव में हुई फायरिंग का हुआ खुलासा

अंतर्राज्यीय बावरिया गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार

सूरजगढ़,[के के गांधी] बलौदा गांव में दो माह पूर्व ज्वैलर्स के घर लूट के प्रयास में हुई फायरिंग के मामले का खुलासा करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में अंतर्राज्यीय बावरिया गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा किया है। थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक ने बताया की महेंद्रगढ़ जेल से आरोपी भरतपुर के चकघिरवारी गांव के राजेश बावरिया ,खेड़ली के सोनू बावरिया और फरीदाबाद के टीटू बावरिया को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
दिसंबर माह में हुई वारदात
पुलिस ने बताया कि बलौदा गांव में 27-28 दिसंबर की मध्यरात्री को करीब आठ दस बदमाश हथियारों से लेस होकर गांव के पाबूदान सोनी के घर लूट के इरादे से दिवार फांदकर घुसे इस दौरान पाबूदान सोनी व उसके पुत्र सज्जन सोनी की आंख खुल गई तो बदमाशों ने पाबूदान सोनी के साथ मारपीट कर सज्जन सोनी पर फायिरंग की और मौके से फरार हो गए। घटना को लेकर पाबूदान सोनी ने गांव के ही कुछ नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक ने बताया की मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियो ने भी घटना स्थल का जायजा लेकर मामले की जाँच के लिए स्पेशल टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मामले के संबंध में पीड़ितों ने आपसी रंजिश के चलते पड़ोस के ही कुछ लोगो के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी थी जिस कारण पुलिस उलझ गई थी लेकिन पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ घटना का गहनता से अनुसंधान किया तो मामले में किसी शातिर गैंग द्वारा घटना को अंजाम देना सामने आया। थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक ने बताया की पुलिस की प्रारंभिक जाँच के बाद ही स्थिति साफ़ हो गई की नामजद आरोपियों की घटना के संबंध में कोई लिप्तता नहीं है जिसके बाद पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर पडोसी जिलों व पडोसी राज्यों में पुलिस की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। 23 जनवरी को हरियाणा की बहादुरगढ़ सीआईए ने कुछ बदमाशों को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया। उक्त बदमाशों ने सूरजगढ़ के बलौदा गांव में भी डकैती के इरादे से एक ज्वैलर्स के घर फायरिंग की घटना को अंजाम देना भी बताया जिस पर वह की पुलिस ने झुंझुनू पुलिस को मामले की जानकारी दी फायरिंग के आरोपियों की हरियाणा में गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और महेंद्रगढ़ जेल से आरोपी भरतपुर के चकघिरवारी गांव के राजेश बावरिया ,खेड़ली के सोनू बावरिया और फरीदाबाद के टीटू बावरिया को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर अपने साथ ले आई। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया की उन्होंने डकैती डालने के लिया पाबूदान सोनी के घर वारदात का प्रयास किया था लेकिन घर वालो के जाग होने से उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिल पाई। आरोपियों ने बताया की उन्होंने पहले स्थानीय बदमाशों पीड़ित के घर की करवाई उसके बाद वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपियों के अन्य साथियो की गिरफ्तारी व वारदात में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी के प्रयास में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button