चिकित्साताजा खबरसीकर

चिकित्सा कर्मियों को बांटे 66 फेस शिल्ड मास्क

सिटी बस स्टैंड सेवा समिति के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम

रींगस,[अरविन्द कुमार] रींगस कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सामाजिक सरोकारों में अग्रणी रहने वाली सिटी बस स्टैंड सेवा समिति के तत्वावधान में चिकित्सा कर्मियों को फेस शिल्ड मास्क वितरित किए गए। मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी थे वही चिकित्सा कर्मियों को फेस शिल्ड वितरित करने के कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा भादुपोता ने की। कार्यक्रम के भामाशाह सूर्य मंडल समाज सेवा समिति के आर्थिक सहयोग से सीएचसी के चिकित्सकों, रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट, नर्सिंग कर्मी, सफाई कर्मी, एंबुलेंस चालक आदि को 66 फैस शिल्ड मास्क वितरित किए गए।इस दौरान सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने कोरोना वैश्विक महामारी को विश्व में तीसरे विश्वयुद्ध के रुप में उबर कर आने की बात कही और सभी स्वयंसेवी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार चिकित्सा कर्मियों का सम्मान करके मनोबल बढ़ा रहे हो उससे हम अवश्य कोरोना से जंग जीत जायेंगे। सीएमएचओ ने आमजन से इस अदृश्य दुश्मन से विभिन्न प्रकार के बचाव रखकर ही जंग जीतने की अपील की। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ चेना राम चौधरी, पार्षद अखिलेश भातरा, अमित शर्मा, सुमंत पारीक, बनवारी लाल कुमावत, हरिप्रसाद बलौदा, पप्पू खंडेलवाल, व्याख्याता मंगल चंद कुमावत, सलीम कायमखानी, रामवतार कुमावत, घासीराम जालिंद्रा, घनश्याम कुमावत, निरंजन शर्मा, श्यामसुंदर अरोड़ा, अभिषेक शेखावत, कमल साबू,संदीप किशनाका आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button