चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि अवैध हथियारों की धरपकड हेतु जारी विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी दुधवाखारा रतनलाल ने डीएसटी टीम के सहयोग से थाना की दो अलग अलग टीमें बनाकर नाकाबंदी करवाई। जिस पर प्रथम टीम प्रभारी सुरेश कुमार मय जाब्ता द्वारा दिनांक 12.10.2024 को दोराने नाकाबंदी आरोपी शाहरूख उर्फ भादर कायमखानी उम्र 22 साल निवासी गांगियासर पुलिस थाना बिसाउ जिला झुन्झूनू के कब्जा से तीन जिन्दा कारतूस 32 बोर मय एक गाड़ी जब्त कर अभियोग आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया। द्वितीय टीम प्रभारी रामनारायण हैडकानि 24 मय जाब्ता द्वारा दोराने नाकाबंदी आरोपी आदिल खान उर्फ शेरा कायमखानी उम्र 24 साल निवासी झारिया पुलिस थाना दूधवाखारा जिला चूरू के कब्जा से दो जिन्दा कारतूस 32 बोर मय एक मोटरसाईकिल जब्त कर अभियोग आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया है। दोनो प्रकरणों में गिरफतारशुदा आरोपी शाहरूख उर्फ भादर व आदिल खान उर्फ शेरा से जब्त किये गये जिन्दा कारतूस पूर्व में पुलिस थाना कोतवाली चूरू क्षेत्र में सनसिटी होटल पर हुई फायरिंग में शामिल आरोपियों को हथियार सप्लायर से लाया जाना सम्भावित है। दोनो से इस सम्बंध में पूछताछ जारी है।