चुरूताजा खबरराजनीति

भाजपा कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाएं – बंसत शर्मा

राजलदेसर , परसनेऊ मंडल की संयुक्त संगठनात्मक बैठक आयोजित

चूरू, ( सुभाष प्रजापत ) भारतीय जनता पार्टी राजलदेसर मंडल एवं परस नेऊ मंडल की बैठक भाजपा नगर अध्यक्ष पवन बोथरा व छोटू सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के चूरू जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा , भाजपा संगठन प्रभारी राम गोपाल सुथार जिला महामंत्री भास्कर शर्मा , अभिषेक चोटिया, जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल पारीक ,जिला प्रवक्ता गिरधारी सिंह राठौड़ , सोशल मीडिया जिला संयोजक रमेश शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष मांगीलाल प्रजापत, गोपाल मारू के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री भास्कर शर्मा ने पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी में अनुशासन ही सर्वोपरि है । इस अवसर पर चूरू जिला भाजपा संगठन प्रभारी रामगोपाल सुथार ने कहा 22 जनवरी तक अपने-अपने वार्ड के अंदर अयोध्या मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर दीपकों से रोशनी एवं मंदिरों की सफाई अभियान चलाकर शानदार कार्य करना है । इसके अलावा नव मतदाता अभियान चलाना है कार्यक्रम के दौरान रतनगढ़ के पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने कहा कार्यकर्ताओं को डरने की जरूरत नहीं है । वर्तमान में डबल इंजन की सरकार हैं साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा इसके लिए मेरे घर के दरवाजे 24 घंटे हमेशा खुले रहेंगे । जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे हैं पार्टी के कार्यक्रमों को ईमानदारी के साथ करने का आह्वान किया । साथ ही उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएं इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष पवन बोथरा ने राजलदेसर में पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का भाजपा कार्यकर्ताओं ने साफा, दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया । इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में भाजपा नेता उपस्थित थे । इस अवसर पर पार्टी के दौरान चलाए जा रहे कमल निशान अभियान का भी भाजपा नेताओं ने शुभारंभ किया कार्यक्रम का संचालन भाजपा नगर महामंत्री मदन दाधीच ने किया ।

Related Articles

Back to top button