ताजा खबरसीकर

बीदसर में फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

लक्ष्मणगढ़, स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स क्लब बीदसर की ओर से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष मनोज फौजी व कपिल गढ़वाल ने बताया कि स्वामी विवेकानंद स्पोर्टस क्लब द्वारा आयोजित पांचवी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा , ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामावतार रॉयल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सियाग, कांग्रेस महासचिव बर्मन सियाग, महिपाल रेपसवाल, कुल्डाराम रेवाड़, महेंद्र रेवाड़, सुरेंद्र गढ़वाल महेश गढ़वाल ,गोमाराम , जितेंद्र रॉड , सुनील , केदार , नेमीचंद, अमरचंद गढ़वाल , राकेश रॉयल, बनवारी रॉयल, छोटेलाल रॉयल, दिनेश सेन, भंवरलाल खीचड़ ,निशांत, नरोत्तम जांगिड़, प्रमोद मांडिया ,संत कुमार जांगिड़ आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 20 ग्रामीण क्षेत्र की टीम में भाग ले रही हैं ।उद्घाटन मैच में कोलिडा ने बिड़ौदी बड़ी को प्लांट शूटआउट में हराया । प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 23 दिसंबर को खेला जाएगा ।

Related Articles

Back to top button