चुरूताजा खबर

35 साल से राजनीति कर रहे व मंत्री पदों पर आसीन रहे लोग नहीं दे सके चूरू को सौगात – मण्डेलिया

नगरपरिषद में सभापति ने किया मण्डेलिया का सम्मान
कांग्रेस नेता और सभापति ने किया 75 लाख की सड़को का लोकार्पण

चूरू,[ दीपक सैनी] चूरू लोकसभा एवं विधानसभा के प्रत्याशी रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रफीक मण्डेलिया ने कहा है कि चूरू शहर के विकास, सौन्दर्यकरण और मूलभूत समस्याओ के समाधान के लिये किसी भी प्रकार की कमी नही रहने दी जायेगी। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्पष्ट निर्देश है कि आप तो जनता की सेवा का कार्य करे आपको पैसो की कमी नही रहने दी जाएगी। उन्होने कहा कि भामाशाहों की इस नगरी में दान दाताओ की कोई कमी नही है आवशकता इस बात की है कि उन भामाशाहों का सहयोग लेने वाला होना चाहिए। रफीक मण्डेलिया आज यहा नगरपरिषद सभागार में अपने सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होने हाजी मकबूल मण्डेलिया के पांच साल के कांग्रेस कार्यकाल में हुए विकास कार्यो की लम्बी सूची गिनाते हुए कहा कि जो नेता पिछले 35 साल से चूरू में राजनीति कर रहे है और सरकार में चिकित्सा मंत्री जैसे पदो पर भी रह चुके है बावजुद इसके वे चूरू की जनता की सबसे बड़ी समस्या भरतिया अस्पताल को ना तो पदोन्नत करवा सके और ना ही मेडिकल काॅलेज ला सके। पिछली काग्रेस सरकार में हाजी मकबूल मण्डेलिया ने विधायक बनने के बाद न केवल चूरू में मेडिकल काॅलेज, गर्ल्स काॅलेज की सौगात दी बल्कि भरतिया अस्पताल को ए श्रेणी में लाकर अस्पताल की सुविधाओ का विस्तार किया। समारोह की अध्यक्षता कर रही नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिये राज्य सरकार के अलावा मण्डेलिया फाउण्डेशन ने नगरपरिषद के माध्यम से पीडित और जरूरतमन्द लोगो की जो सेवा की उसके लिये नगरपरिषद उनके प्रति सदैव आभारी रहेगी। उन्होने बताया कि मण्डेलिया फाउण्डेशन द्वारा कोरोना काल में शहर के प्रत्येक वार्ड में न केवल राशन के किट वितरीत किये बल्कि सोडियम हाईपोक्लोराईड का छिडकाव स्वयं के खर्च से करवाकर लोगो को इस गंभीर बिमारी से निजात दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर बीसूका के पूर्व उपाध्यक्ष आशाराम सैनी ने स्वागत भाषण देते हुए मण्डेलिया परिवार द्वारा कोरोना काल के दौरान किये गये कार्या की जानकारी दी इससे पूर्व नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने रफीक मण्डेलिया को शाॅल भेंट कर, उप सभापति नसीम निशा ने पुष्प गुच्छ भेेंट कर तथा पार्षद यूसुफ खाॅन मोयल ने सम्मान किया। इसके पश्चात कांग्रेस नेता रफीक मण्डेलिया, सभापति पायल सैनी, उप सभापति नसीम निशा, पूर्व पार्षद रमजान खान, मोहम्मद हुसैन निर्माण पुर्व जिला उप प्रमुख सोहन लाल मेघवाल, आदूराम न्यौल सहित नगरपरिषद के दर्जनो पार्षदो के लवाजमें के साथ शहर के विभिन्न वार्डो में निर्मित करीब 75 लाख की लागत से बनी सड़को का लोकार्पण कर उन्हे आमजन को समर्पित किया। लोकार्पण समारोह के दौरान रफीक मण्डेलिया एवं सभापति पायल सैनी का विभिन्न वार्डो में माला पहनाकर साफा पहनाकर जगह-जगह गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया। समारोह का संचालन नगरपरिषद पीआरओ किशन उपाध्याय ने किया।

Related Articles

Back to top button