ताजा खबरसीकर

केन्द्रीय निरीक्षण दल रहेगा 12 से 14 जुलाई तक तीन दिवसीय भ्रमण पर

जल शक्ति अभियान ‘‘ केच द रैन 2022‘‘

सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा ने आदेश जारी कर बताया कि जल शक्ति अभियान ‘‘ केच द रैन 2022 की समीक्षा एवं जिले के क्षेत्र भ्रमण के लिए विकास कुमार दुबे निदेशक ,विकास निगरानी और मूल्यांकन कार्यालय नई दिल्ली एव ंके.के पाही अधीशाषी अभियंता केन्द्रीय भू जल बोर्ड रायपुर के दल द्वारा जिले में 12 जुलाई से 14 जुलाई तक तीन दिवसीय भ्रमण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारियों के भ्रमण के दौरान प्रहलाद सिंह जाखड, अधीक्षण अभियंता वाटरशैड, जिला परिषद सीकर एवं हरिराम अधिशाषी अभियंता महानरेगा जिला परिषद सीकर साथ में रहेंगे।

उन्होंने बताया कि उप वन संरक्षक वन विभाग सीकर, उप निदेशक कृषि विभाग सीकर , सहायक निदेशक, उद्यान विभाग सीकर, जल संसाधान विभाग सीकर, समस्त विकास अधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से कार्यों के निरीक्षण को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग करेंगे। अधिशाषी अभियंता जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग एवं सहायक अभियंता पंचायत समिति अपने क्षेत्र में निरीक्षण में उपस्थित रहकर सहयेाग करेंगे। शहरी क्षेत्र में अधिशाषी अभियन्ता नगर परिषद द्वारा भ्रमण टीम को निरीक्षण करवाया जायेगा।

Related Articles

Back to top button