चुरूशिक्षा

चूरू में नवनियुक्त पैरा लीगल वाॅलन्टियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

 राज. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार एवं श्रीमान योगेन्द्र कुमार पुरोहित, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) चूरू के निर्देशन में आज दिनांक 24 मार्च  को नवनियुक्त पैरा लीगल वाॅलन्टियर्स का तीन दिवसीय इन्डक्शन ट्रेनिंग कार्यक्रम के अंतिम चरण का आयोजन ए.डी.आर. सेन्टर, चूरू में किया गया।
संतोषकुमार सैनी, वरिष्ठ अधिवक्ता, चूरू द्वारा पैरा लीगल वाॅलन्टियर्स को श्रमिकों संबंधी राज्य सरकार की योजनाओं एवं श्रम संबंधी कानूनों एवं नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। वर्क मैन कम्पन्नसेशन अधिनियम, ट्रेड यूनियन अधिनियम, पैमेन्ट आॅफ वैजेज अधिनियम, मिनिम्म वैजेज अधिनियम आदि के बारे में प्रकाश डालते हुये सरल भाषा में जानकारी प्रदान करते हुये पैरा लीगल वाॅलन्टियर्स को अपने क्षेत्र के श्रमिकों को इन नियमों की जानकारी दिये जाने एवं उनकी सहायता किये जाने के संबंध में प्रोत्साहित किया   रतनलाल मून्ड, न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, चूरू द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन करते हुये अपने सम्बोधन में सभी पैरा लीगल वाॅलन्टियर्स को पूर्ण कर्मठता, सेवाभावना, मनोयोग एवं प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का निष्पादन किये जाने की प्रेरणा दी गई।
इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट,  महेश्वरी बरोड़,  बजरंगलाल शर्मा,  रामेश्वर प्रजापति,  सांवरमल स्वामी व अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button