चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में विश्व कैंसर दिवस मनाया

समस्त स्टाफ ने कैंसर जैसी गंभीर बिमारी के बारे में लोगो को जागरूक करने का प्रण लिया

झुन्झुनू, ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में विश्व कैसर दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में फिजीशीयन डॉ० भारत भूषण ने बताया कि वर्तमान में दुनिया भर में हर साल 76 लाख लोग कैंसर से दम तोड़ते हैं जिनमें से 40 लाख लोगो का समय से पहले (30-69 वर्ष आयु वर्ग) देहांत हो जाता हैं। इसलिए हम सब को मिलकर इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ कैंसर से निपटने की व्यावहारिक रणनीति विकसित करनी चाहिये। इस अवसर पर डॉ मोनिका ढूकिया, डॉ. दीपक झाझडिया, डॉ. उमराव सिंह, डॉ. अमित चौधरी, डॉ. विनीता केडिया, डॉ0 विवेक सिहाग हॉस्पीटल निदेशक विकास ढूकिया ने अपने विचार व्यक्त किये एवं समस्त स्टाफ ने कैंसर जैसी गंभीर बिमारी के बारे में लोगो को जागरूक करने का प्रण लिया।

Related Articles

Back to top button