चुरूताजा खबर

न्यायालय स्टॉफ ने ली रोजाना बेजुबानो को दाना पानी की जिम्मेदारी

सिविल न्यायाधीश हर्ष कुमार की संवेदनशील पहल  

तारानगर [अनिल के दायमा ] सिविल न्यायालय में तेज गर्मी को देखते हुए सिविल न्यायाधीश हर्ष कुमार हिसारिया के सानिध्य में अभिभावक संघ तारानगर व न्यायालय स्टॉफ द्वारा मंगलवार को न्यायालय परिसर में पशु पक्षियों के लिए परिंडे लगाये गए। इस पर न्यायाधीश हर्ष कुमार ने कहा कि इन परिंडो में अनाज व पानी की समुचित व्यवस्था न्यायालय स्टॉफ की होगी तथा प्रतिदिन अनाज व पानी डालेंगे। इस अवसर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने  कहा कि आज के इस दौर में भयंकर प्रचण्ड गर्मी पड़ रही है जिसमें बेजुबान पशु पक्षियों की हालात नाजुक हो रही है तेज गर्मी में बिना पानी के पक्षी मर रहे है आज के इस समय में हर जगह पर इन परिंडो की अत्यधिक आवश्यकता है। इस अवसर पर लोक अभियोजक प्रकाश चौधरी,केदारमल स्वामी, राजेन्द्र राठौड़, पूर्णाराम सांगवान, अनिल स्वामी राजपुरा, अनिल कु स्वामी तारानगर, ओमप्रकाश सहारण, जितेन्द्रसिंह राठौड़, रविन्द्र सिंह, रामचन्द्र प्रजापत, मुकेश शर्मा, सतपाल, घनश्याम शर्मा, रमेश शर्मा सहित न्यायालय स्टॉफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button