चुरूताजा खबर

लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी हर व्यक्ति की भागीदारी – सत्यानी

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में विधानसभा आम चुनाव – 2023 व मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, बीएलओ एवं कार्मिकों का सम्मान, आवश्यक रूप से मतदान की दिलाई शपथ, एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, सीईओ पीआर मीणा, प्राचार्य संतोष बलाई, एसडीएम अनिल कुमार, सहायक निदेशक जनसम्पर्क कुमार अजय सहित अधिकारी रहे मौजूद

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में विधानसभा आम चुनाव-2023 व मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, बीएलओ एवं कार्मिकों को मेमेंटो और योग्यता प्रमाण- पत्रा भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, सीईओ पीआर मीणा, लोहिया महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य संतोष बलाई, एसडीएम अनिल कुमार, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, तहसीलदार रतनलाल मीणा बतौर अतिथि मौजूद रहे।कार्यक्रम में जिला कलक्टर सत्यानी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हमारे वोट की ताकत, स्वतंत्रता एवं लोकतंत्र का उत्सव है। जागरूक मतदाता सुदृढ़ लोकतंत्रा का निर्माण करते हैं। इसलिए हमें हमारे परिवेश के लोगों को अधिकाधिक जागरूक करते हुए लोकतंत्रा व संविधान की मजबूती के लिए मतदान में हर मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करनी है।
उन्होंने कहा कि देश के संविधान ने हमें वोट की ताकत दी है। हमारे बहुमूल्य वोट से हम देश, समाज का भविष्य चुनते हैं। इसलिए प्रयास रहे कि कोई भी वयस्क मतदाता सूची में पंजीकरण व अपने मताधिकार के उपयोग से वंचित न रहे। मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक पात्र वयस्क मतदाता सूची में पंजीकरण करवाकर अपना ईपिक आईडी प्राप्त कर आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतदान करें। मतदाता सूची में पंजीकरण के साथ ही हम सभी आवश्यक रूप से मतदान करने की शपथ लेकर चेष्टा करें कि लोकतंत्रा के सुदृढ़ीकरण के लिए हम सभी मतदान में भागीदारी निभाएं। जिला कलक्टर सत्यानी ने उपस्थितों को भय एवं प्रलोभन से मुक्त होकर आवश्यक रूप से मतदान करने की शपथ दिलवाई।

इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी एवं सीईओ पीआर मीणा ने कहा कि हमारा संविधान हमारी ताकत का सृजन करता है और उस ताकत के महत्व को बताने के लिए मतदान करने का अधिकार देता है। हमारा मताधिकार लोकतंत्र को सुदृढ़ीकरण व उंचाई प्रदान करता है। हम सभी का प्रयास रहे कि आवश्यक रूप से मतदान कर प्रत्येक घर-घर व जन-जन तक मतदान के महत्व को बताते हुए लोकतंत्रा की व्यवस्था में अपना योगदान दें।उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव में जिले में लगभग 77 प्रतिशत मतदान रहा। आगामी लोकसभा आम चुनाव में अपने मताधिकार की शक्ति का प्रयोग करते हुए हम प्रयास करें कि जिले में 85 प्रतिशत से अधिक मतदान हो।जिला स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी एवं लोहिया महाविद्यालय के सहायक आचार्य शांतनु डाबी ने संचालन करते हुए ‘मतदान जैसा कुछ नहीं, मतदान जरूर करेंगे हम‘ स्लोगन के साथ आवश्यक रूप से मतदान का संदेश दिया। इस दौरान तहसीलदार रतनलाल मीणा, डाॅ विद्या आर्य, लोहिया महाविद्यालय के डाॅ सरोज हारित, डाॅ मूलचंद, रविन्द्र बुडानिया, डाॅ सुरेन्द्र डी सोनी, डाॅ हेमन्त मंगल, शमशाद अली, वीणा ढेनवाल, संजू झाझड़िया, डाॅ रूपा शेखावत सहित अन्य उपस्थित रहे। प्राचार्य संतोष बलाई ने आभार जताया। इस अवसर पर नन्हें चैतन्य टुहानिया ने ‘सब मिलकर मतदान करें‘ शीर्षक से कविता के माध्यम से तथा डाॅ विद्या आर्य के निर्देशन में पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय के छात्रा-छात्राओं ने ‘भारत के जागरूक मतदाताओं मतदान करो‘ के संदेश के साथ गायन प्रस्तुति के साथ मतदान का संदेश दिया। शरीरिक शिक्षक नरेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में आदर्श विद्या मंदिर उमावि के छात्रा-छात्राओं ने आदियोगी थीम आधारित योगाभ्यास का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, सीईओ पीआर मीणा, लोहिया महाविद्यालय प्राचार्य संतोष बलाई, एसडीएम अनिल कुमार, सहायक निदेशक जनसंपर्क कुमार अजय, तहसीलदार रतनलाल मीणा सहित अधिकारियों ने आत्मा परियोजना उपनिदेशक दीपक कपिला, सहायक जनसंपर्क अधिकारी मनीष कुमार, प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार, भारत भूषण पूनिया, शांतनु डाबी, स्वीप जिला काॅर्डिनेटर रमेश सिसोदिया, अध्यापक अरूण टुहानिया, राजवीर सिंह घांघू, सुजानगढ़ बीडीओ जुगलकिशोर, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी जाकिर हुसैन, सहायक विकास अधिकारी सोहनलाल धायल, सहायक सांख्यिकी अधिकारी विक्रम गुर्जर, सहायक विकास अधिकारी गिरधारीलाल दहिया, प्रधानाचार्य मुकुल भाटी, सचिन डोरवाल, प्रधानाचार्य नियाज मोहम्मद, शंकरलाल सैनी, महेन्द्र कुमार शर्मा, मनोज राजपुरोहित, पवन कुमार, जितेन्द्र सिंह सहित अधिकारियों, बीएलओ व कर्मचारियों को मेमेंटो व योग्यता प्रमाण-पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button