ताजा खबरसीकर

शुक्रवार को यहां आयोजित होंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर

सीकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार गढ़वाल ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 29 दिसम्बर 2023 शुक्रवार को दांतारामगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मण्डा सुरेरा, सुरेरा, धोद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मोरडूंगा, पूर्णपुरा, फतेहपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दांतरू, करंगाबड़ा, खण्डेला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दुल्हेपुरा, बरसिंहपुरा, लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बलारां,चुडिमियां में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर आयोजित होंगे।

शिविर में इन योजनाओं में पंजीकरण किया जाएगा

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिवर में आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री बालिका कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, केसीसी योजना, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवन मिशन, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में नामांकन छात्रवृत्ति योजनाएंए प्रगतिशील किसानों से प्राकृतिक कृषि और मृदा स्वास्थ्य कार्ड स्वास्थ्य कैम्प एवं पंजीयन यथा उज्जवला योजना, मेरा भारत वालिंटियर्स, टीबी स्क्रीनिंग एनिमिया उन्मूलन, आयुषमान कार्ड, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर को सुलभ कराने गरीबों के लिए आवास खाद्य सुरक्षा उपयुक्त पोषण विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं स्वच्छ पेयजल इत्यादि जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button