चिकित्साचुरूताजा खबर

चिरंजीवी योजना में मिला निःशुल्क उपचार तो खत्म हुई खर्च की चिंता

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया

चूरू, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में मिले निःशुल्क उपचार ने आमजन की इलाज के खर्च की चिंताओं को खत्म कर दिया है। पहले बड़े निजी चिकित्सालयों में महंगे उपचार करवाना आमजन के लिये दूर की कौड़ी था, वहीं अब आमजन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जुड़कर सरकारी के साथ बड़े निजी चिकित्सालय में अपना निःशुल्क उपचार करवा पा रहे हैं। योजना से जुड़े लोग उपचार के दौरान मिल रहे फायदे के बारे में अपने परिजनों व गांव में चौपाल पर चर्चा कर योजना से जुड़ने के फायदे बता रहे हैं।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि योजना में अपने परिचितों को जुड़वाकर मात्र 850 रुपये में आप 5 लाख रुपये तक का कैशलेस उपचार का लाभ दिला सकते हैं।

कुल्हे की हड्डी का हुआ ऑपरेशन, 1 लाख 33 हजार रुपये का हुआ फायदा

चूरू जिले के राजगढ़ के लसेड़ी गांव निवासी 67 वर्षीय हवासिंह को बांये कूल्हे में कई दिनों से दर्द हो रहा था। महंगे उपचार के कारण वे इलाज का इतना खर्चा करने में परेशानी हो रही थी। हवा सिंह मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जुड़े हुये थे। हवा सिंह ने चूरू शहर में योजना से संबद्धता वाले चूरू मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल में चिकित्सक से परामर्श लिया तो कूल्हे की हड्डी के ऑपरेशन की सलाह दी गई। हॉस्पिटल योजना में जुड़ा होने के कारण हवा सिंह का निःशुल्क उपचार हुआ। उपचार में करीब एक लाख 33 हजार रुपये का खर्चा आया जिसका वहन राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से किया गया। अब हवा सिंह पूरी तरह स्वस्थ हैं। हवा सिंह ने अपने रिश्तेदारों को योजना के लाभ बता रहा है तो हर किसी को योजना से जुड़ने के लिये प्रेरित भी करता है।

शाहिदा को सांस की तकलीफ में मिला मिला निःशुल्क उपचार

चूरू के राजगढ़ शहर की निवासी 55 वर्षीय शाहिदा को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण परेशानी हो रही थी। परिवार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जुड़ा होने के कारण परिवार के लोग उसे राजगढ़ के योजना से संबद्धता वाले निजी चिकित्सालय भगवानी देवी मोहता अस्पताल में लेकर गये। वहां पर शाहिदा का उपचार निःशुल्क किया गया। शाहिदा के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद करीब 13 हजार 200 रुपये का खर्च बताया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े होने के कारण इलाज का सम्पूर्ण खर्च निःशुल्क किया गया। स्वस्थ होने के बाद शाहिदा के परिवार के लोग अब दूसरों को भी योजना के लाभ के बारे में बता रहे हैं।

युवक के पैर के टखने का हुआ निशुल्क आपरेशन

चूरू जिले के सुजानगढ़ के मींगणा गांव निवासी युवक राजेन्द्र सिंह के पैर पर ग्रेनाइट का पत्थर गिर गया जिससे पैर में टखने की हड्डी टूट गई। राजेन्द्र को परिजन सुजानगढ़ के निजी चिकित्सालय में लेकर गया जहां उपचार पर करीब 25 हजार से अधिक का खर्चा बताया। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के सामने उपचार की राशि को लेकर परेशानी हो रही थी। इसी दौरान परिजनों ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के जुड़े होने की जानकारी दी। इस पर योजना से संबद्ध सुजानगढ़ के जेठीदेवी मेमोरियल हास्पिटल में राजेन्द्र के टखने का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन में खर्च हुये 19 हजार रुपये की राशि का भुगतान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से चिकित्सालय को हुआ। राजेन्द्र ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के कारण आज निःशुल्क उपचार मिलने से अपने पैरों पर चलने पर सक्षम हो पाया हूं।

Related Articles

Back to top button