सीकर, भिक्षावृति रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान उमंग 4 के तहत सीकर शहर में मानव तस्करी विरोधी यूनिट और चाइल्ड हेल्प लाइन टीम ने मिलकर सीकर शहर में गुरुवार को 2 बच्चो को भिक्षावृति से मुक्त करवाया। बच्चो की उम्र 7 से 10 वर्ष है इनमे से 1 बच्चा व 1बच्ची है जिनको बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अंकुर बहड़ के समक्ष पेश किया और बच्चो को पुनर्वास के लिए भेजा गया। टीम में एएचटीयू से एचसी रेखा ,चिरंजीलाल, कोसल्या, सुलोचना,प्रेमप्रकाश और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 से काउंसलर राकेश चिरानिया आदि उपस्थित रहे।