झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

पापड़ा में बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

पापड़ा में बिजली कटौती को लेकर विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण

बाघोली, पापड़ा में 15 दिनों से लगातार बिजली कटौती करने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों द्वारा कई बार शिकायत करने पर भी कोई सुधार नहीं होने से ग्रामीणों ने गुरुवार को आक्रोश में विरोध प्रदर्शन किया। तथा नियमित बिजली सप्लाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी के इस मौसम में ज्यादातर बिजली की कटौती रात्रि में की जाती है। बाघोली जीएसएस पर फोन के द्वारा बातचित करते है तो लाईन में फाल्ट का नाम लेकर फोन बंद कर देते है। जबकि ग्रामीणों का कहना है बिजली जीएसएस का कर्मचारी झूठा फाल्ट आने का नाम ले लेता है सुबह चार बजे थ्री फेस बिजली की सप्लाई समय पर दे दी जाती है। ग्रामीण गोपी सोनी ने बताया कि बिजली कटौती की शिकायत 23 जून को राजस्थान संपर्क हैल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत का जबाब वापसी आने पर बताया कि पापड़ा में कोई कटौती नही की जा रही है इससे संतुष्ट हो या नही जबाब मांगा तो मैने नही का जबाब लिखकर भेज दिया है। जिसके निस्तारण की पुष्टि के दोरान आप विभागीय कार्यवाही से असंतुष्ट पाये गये यह लिखकर मैसेज डाल दिया गया। उधर एईन गिरधारीलाल वर्मा का कहना कि काई तकनिकी खराबी से बिजली कटौती हुई है जिसकी जांच करवा के बिजली दे दी जावेगी। इसी तरह बाघोली जीएसएस से जुडे मणकसास व जहाज फीडर पर भी तीन दिन से बिजली कटौती हो रही है। विरोध जताने वालों में रिटार्यड हवलदार नाहर सिंह मीणा, रामजीलाल शर्मा, गोपाल सोनी, नरेश मीणा, ईशताक, सोनू वर्मा, कालु वर्मा, देशराज मीणा आदि शामील थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button