चुरूताजा खबरपरेशानी

राहगीरों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना

रास्ते में गंदा पानी इकट्ठा होने से

रतननगर,[शंकर कटारिया] कस्बे के वार्ड न.10 में बनी हुई गंदे पानी की डिग्गी के पास बने पम्प हाउस में विद्युत सप्लाई के लिए बने मैन स्विच के स्टार्टर में खराबी आने से पम्प नहीं चल पाया जिससे पानी की निकासी रूक गई। स्टार्टर को दोपहर तक रिपेयर करके पुन चालु कर दिया गया। वार्ड न.08 के मनोहरलाल सैनी व निखिल कुमार तथा वार्ड न. 10 के सुजान सिंह पंवार ने कहा कि वार्ड न.10 में बनी हुई गंदे पानी की डिग्गी के पास बने पम्प हाउस में विद्युत सप्लाई के लिए बने मैन स्विच के स्टार्टर में खराबी आने से पम्प नहीं चल पाया जिससे डिग्गी का गंदा पानी ओवर फलो होकर वार्ड न. 10 व पास स्थित वार्ड न. 08 की गली में गंदा पानी भर गया, जिससे रास्ता अवरूद्ध हो गया व राहगीरों को काफि परेशानी का सामना करना पड़ा। वार्ड न.08 के मनोहरलाल सैनी ने कहा कि इस डिग्गी के पंप में आए दिन कुछ न कुछ खराबी होने से डिग्गी का गंदा पानी गली में भर जाता है जिससे आम रास्ता अवरूद्ध होने से मेरे घर में आने-जाने में काफि परेशानी हो जाती है व मेरे मकान में सीलन आने से मकान गिरने का खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पालिकाध्यक्ष व ईओ की हठधर्मिता के कारण ही डिग्गी के गंदे पानी की समस्या बनी हुई है। वार्ड न. 10 के सुजान सिंह पंवार ने कहा कि बीच रास्ते में गंदा पानी इकट्ठा होने से राहगीर को आने-जाने में समस्या होती है। दोनो वार्डो के वांषिदो का कहना है कि इस बाबत नगरपालिका को बार-बार अवगत कराने के बावजुद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button