ताजा खबरसीकर

बाहर से आऐ लोगों के घरो पर लगा covid -19 का पर्चा

14 दिन तक घर में आइसोलेशन में रहने की दी हिदायत

रानोली,[राजेश कुमावत] जिले के रानोली कस्बे के गांव बानियों की ढाणी के पास बावड़ी पर भीलवाड़ा से आऐ लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई तो स्वस्थ पाए गए और उन्हें 14 दिन तक घर में आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर कमलेश बेनीवाल ने बताया रानोली में अब तक बाहर से आऐ 124 लोगों की जांच की जा चुकी है। 14 दिन तक इनके स्वास्थ्य क़ो जांचा जाऐगा। वहीं आशा सहयोगिनी सुमित्रा यादव, ए.न.म. सुनीता मीणा ने बाहर से आए लोगों के स्वास्थ्य जांचकर सभी लोगों को होम आइसोलेशन मे रहने के निर्देश दिए साथी ही घर के गेट पर Covid-19 का पर्चा लगाया जिस पर लिखा था “इस घर में ना आऐं महामारी की आंशका के चलते इस घर को निगरानी में रखा गया है” आस पास के लोगों को भी घर में रहने की हिदायत दी गई।

Related Articles

Back to top button