ताजा खबरसीकर

मामा ने निकाली भान्जी की बंदोरी

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थक करते

पलसाना(राकेश कुमावत) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थक करते हुए रावणा राजपूत समाज की एक बेटी की शादी से पहले बंदोरी बैंड बाजे के साथ घोड़ी पर निकाली गोवटी रोड गुलाब नगर निवासी लड़की के मामा पूर्ण सिंह, नरेंद्र सिंह ने बताया कि भान्जी ज्योत्सना कवर की बंदोरी घोड़ी पर निकाली वह बताते हैं कि आज बेटियों को बेटो जितना दर्जा मिला हुआ है बेटियां देश की आन बान शान है बेटियों के सम्मान में यह सब किया है आज समाज बदल रहा है और पुरानी परंपराओं को तोड़ते हुए नए युग में प्रवेश कर रहा है ज्योत्सना कंवर का विवाह है 12 फरवरी को दीपक सिंह पुत्र ठा .सा .इंदर सिंह राजावत निवासी मंडावा झुंझुनू के साथ संपन्न होगा। बंदोरी के दौरान लड़की के पिता उमेद सिंह ,वार्ड पंच इब्राहिम, वार्ड पंच गोविंद सिंह चौहान, श्री यादे शक्ती सेना के गणेश कुमावत, सुनील कुमावत, रविंद्र सिंह, सहित काफी संख्या में रिश्तेदार वह ग्रामीण शामिल थे।

Related Articles

Back to top button