अपराधताजा खबरसीकर

गैंग को वारदात से पहले कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेले में चेन काटने व जेब तराशने वाली

फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] आज शुक्रवार को मंडी प्रांगण में हो रहे भव्य लक्खी मेले के आयोजन में चेन काटने, जेब तराशने तथा अन्य वारदात के लिए आए नो लोगों को कोतवाली पुलिस ने वारदात से पहले ही धर दबोच लिया। शहर कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि भव्य मेले को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लक्खी मेले में कई लोग जिनमें महिलाएं तथा पुरुष शामिल है जेब तराशने चेन काटने तथा अन्य वारदात करने के लिए मेले में पहुंचे हैं। जिस पर कोतवाल ने टीम गठित करके मेले में निगरानी की तो उनकी नजर एक गैंग पर दिखाई पड़ी जिनमें 4 महिला तथा पांच पुरुष थे जैसे ही पुलिस को देखा तो वह लोग भागने लगे जिस पर पुलिस द्वारा सभी को रोक कर पूछताछ की गई तो पप्पू राम पुत्र छोटेलाल बावरिया निवासी सिंघाना, पप्पू राम पुत्र लादूराम सांसी निवासी दादिया, सुरेश पुत्र गोवर्धन गुहाला, राजेंद्र पुत्र उमराव सिंह बावरिया गुढ़ा, ओमप्रकाश पुत्र रामस्वरूप बावरिया गुढ़ा, आशा पत्नी अशोक कुमावत हरियाणा, संतरी पत्नी ओमप्रकाश बावरिया पचेरी, सुनीता पत्नी अर्जुन कुमावत बगड़, बंटी पत्नी रामचंद्र कुमावत पचेरी को मेला स्थल से गिरफ्तार किया गया जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है जिससे कई वारदातें खुलने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button