झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुुंझुनूं में अन्तर्सदनीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

जिला मुख्यालय स्थित एस. एस. मोदी विद्या विहार में सोमवार को 19वीं अन्तर्सदनीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। विद्यालय के खेल प्रांगण में अंतर सदनीय (इंटर हाऊस) मुकाबला रखा गया है। जिसमें प्रत्येक हाऊस के विद्यार्थियों ने भरपूर उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। विद्यालय प्राचार्य अरविंद त्रिपाठी ने मशाल जलाकर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा बच्चों को खेलों का महत्त्व समझाते हुए बताया कि व्यक्तित्त्व के विकास के लिए जिन गुणों की आवश्यकता होती है, वह सब खेलों द्वारा संभव है। खेलने से बालक का शारीरिक, मानसिक, नैतिक व आध्यात्मिक विकास होता है। मनुष्य के तनाव को दूर करने का खेल एक उत्तम साधन है। देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह जरूरी है कि प्रत्येक बालक सुशिक्षित व स्वस्थ हो। विद्यालय के खेल प्रभारी दिलीप सिंह खींची ने बताया कि 24 दिसम्बर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए छात्रों में काफी उत्साह है। इस सप्ताह में होने वाली प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, स्केटिंग, रस्सी कूद, मेढक़ दौड़, जलेबी दौड़, सेक रेस, ऐथलेटिक्स, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, बाधा दौड़, फुटबाल, स्लो साइक्लिंग, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ व रस्साकशी आदि आयोजित की जाएगी। जिनमें खिलाड़ी अपना लाजवाब प्रदर्शन करेंगे। इंटर हाउस विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रत्येक हाउस अपनी बाजुओं का दम दिखाने को उत्साहित है। पहले दिन के वॉलीबॉल अन्तर्सदनीय मैच में सीनियर वर्ग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए येलो हाउस विजेता तथा ब्लू हाउस उपविजेता रहा, सीनियर वर्ग के बैडमिंटन बॉयज में नवदीप विजेता तथा आदित्य उपविजेता व बैडमिंटन गल्र्स में वंशिका विजेता तथा पलक उपविजेता रही। समापन के समय रंगारंग कार्यक्रम होंगे और विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया जाएगा। मुम्बई प्रवासी ट्रस्टी शशिकांत मोदी, रिषी बरासिया, प्रेमलता मोदी, गीलूराम मोदी व विद्यालय समन्वयक सीए मनीष अग्रवाल ने छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button