ताजा खबरशिक्षासीकर

शेखावाटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स सीकर में उपाधियों का वितरण

शेखावाटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में एमबीए, एमसीए एवं बी.टेक के विद्यार्थियों को उपाधियॉ वितरित की गयी। संस्थान के चेयरमैन रणजीत सिंह की अध्यक्षता में राज्यपाल एवं राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के आदेश की पालनार्थ उपाधियॉ वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 185 विद्यार्थियों को उपाधि वितरण समारोह के माध्यम से दी गयी। चेयरमैन सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को अपने जीवन में सच्चाई व ईमानदारी के साथ आगे बढ़ते रहने की बात कही तथा बताया कि शेखावाटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के विद्यार्थी आज भारत के साथ-साथ अन्य विकसित देशों में सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों में विभिन्न पदो पर पदस्थापित होकर महाविद्यालय एवं अपने घर परिवार का नाम रोशन कर रहे है। महाविद्यालय के डीन एकेडमिक डॉ. सैयद अब्दाहीर एवं सहायक निदेशक डॉ. सुरजीत कुमार द्वारा विश्वविद्यालय मेरिट में आने वाले एवं महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में शेखावाटी इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ. जी.एस कलवानियॉ बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button