सिविल सर्विस डे पर
रतनगढ़ ,[सुभाष प्रजापत] वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु चल रहे लॉक डाउन के कारण आज सिविल सर्विस डे पर हमेशा की तरह बड़े आयोजन भले ही न हो पाये हों पर भारतीय स्टील फ्रेम कहे जाने वाले अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों का अभिनंदन करने का रास्ता रतनगढ़ में प्रधानाचार्य कुलदीप व्यास ने घर बैठे निकाल ही लिया । व्यास ने प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मान में नये गीत की रचनाकर अपने भावों को अभिव्यक्ति दी। लॉक डाउन के दौरान निरन्तर सृजनरत व्यास कोरोना से उपजी विभिन्न स्थितियों को लेकर एवं डॉक्टर्स, पुलिस, मीडिया, चिकित्सा व सफाईकर्मियों, दानदाताओं व स्वयं सेवी संगठनों के सम्मान स्वरूप अब तक 25 से अधिक नये गीत लिख कर अपनी आवाज में गा चुके हैं ।