पार्षदों ने उठाया सफाई, सीवरेज,सड़क, बिजली का मुद्दा
फतेहपुर, नगर परिषद फतेहपुर में सोमवार दोपहर को परिषद के हॉल में साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मौजूद पार्षद गणों द्वारा अपने वार्डों से संबंधित सफाई नाली सफाई बिजली सड़क के सीवरेज के कार्य, ऑटो टिपर, सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर परिषद की कमिश्नर और सभापति के सामने अपनी बात रखी। पार्षद रामस्वरूप गढ़वाल ने विभिन्न मुद्दों पुरजोर तरीके से अपनी बात रखते हुए कहा कि कस्बे में सीवरेज के चेंबर जाम है जिसे सही करवाने के लिए बार-बार सीवरेज कंपनी को अवगत करवाया जाता है लेकिन बार-बार अवगत करवाने के बाद भी कंपनी वाले कहते हैं कि यह कार्य नगर परिषद करेगी और जब नगर परिषद में इसके बारे में अवगत करवाया जाता है तो परिषद द्वारा कहा जाता है कि यह कार्य सीवरेज कंपनी करेगी ऐसे में अभी तक यह तय नहीं हो पा रहा है कि आखिर यह कार्य किसका है जिसका जवाब देते हुए नव नियुक्त नगर परिषद कमिश्नर द्वारा वहां मौजूद सीवरेज कंपनी के कर्मचारियों को कहा कि इन सभी जनप्रतिनिधियों के आप नंबर सेव कर ले और इनका फोन जब भी आपके पास आए 24 घंटे के अंदर इसका निस्तारण किया जाए , इसके अलावा भी विभिन्न पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की विभिन्न समस्याओं कोकमिश्नर के सामने रखा जिस पर कमिश्नर ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों की बात को गंभीरता से लेते हुए बिना किसी भेदभाव के कार्य करवाए जाएंगे। इस दौरान कमिश्नर अनीता खीचड़, सभापति मुस्ताक अहमद नजमी, उपसभापति निकिता रिणवा,शहर कांग्रेस अध्यक्ष छोटेलाल महेचा,पार्षद बाबू चेजारा,पार्षद धर्मेंद्र महिचा,पार्षद ज्योति कटारिया, पार्षद मनोहरी देवी, पार्षद राजा देवी, पार्षद सुरेश चिरानिया पार्षद मुजस्सियम, गोरी सहित अन्य पार्षद गण और अधिकारी मौजूद रहे।