चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने पीएचसी हेतमसर और सीएचसी मण्डावा का किया औचक निरीक्षण

झुंझुनूं,. सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए शनिवार को पीएचसी हेतमसर और सीएचसी मण्डावा पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ गुर्जर पहले पीएचसी हेतमसर पहुंच कर संस्थान की स्वास्थ्य सम्बंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां कोविड वेक्सीनेशन, रूटीन टीकाकरण, दवाओं की उपलब्धता, स्टॉफ की मौजूदगी और अन्य व्यवस्थाओं को जांचने के बाद यहां बन रहे नये भवन के निर्माण कार्य का जायजा लेकर पीडब्ल्यूडी एईएन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके बाद सीएमएचओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मण्डावा पहुंचे जहां पर सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति, निःशुल्क दवा योजना में दवाओं की उपलब्धता, पर्चियों की ऑनलाइन एंट्री, जांच योजना की स्थिति का जायजा लिया। मण्डावा शहर में कोविड वेक्सीनेशन की स्थिति का जायजा लेकर सत प्रतिशत वेक्सीनेशन करवाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने टीबी के संभावित रोगियों की जांच ज्यादा से ज्यादा कर रोगियों की पहचान कर ट्रीटमैंट शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही संस्थान पर संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्टाफ को बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ने के लिए पाबन्ध किया।

Related Articles

Back to top button